दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे हल्द्वानी, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया गुरुवार को हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे मनीष सिसोदिया ने

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे हल्द्वानी, भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
JJN News Adverties

हल्द्वानी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया गुरुवार को हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे मनीष सिसोदिया ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चार गारंटी स्किम जनता के सामने रखी। 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जिस प्रकार से भरोसा जताया है. और जनता से जनादेश मिलने पर 21 सालों में जो विकास नहीं हो पाया वह आम आदमी पार्टी 5 सालों में करके दिखाया। साथ ही उन्होंने  कहा कि केंद्र से उत्तराखंड को 25000 करोड रुपए टैक्स के तौर पर मिलते हैं जो यहां की सरकारों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी रही है. और आज जिस प्रकार से उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेताओं के दौरे हो रहे हैं. उससे ही लगता है कि जनता ने दोनों पार्टियों पर भरोसा कम कर दिया है।


इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार व मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों की पार्टियों ने बारी बारी सत्ता में रहकर उत्तराखण्ड  को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, ओर मुख्यमंत्री धामी हवाई घोषणा कर जनता का ध्यान बरगलाने का असफल प्रयास कर रहे है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तरक्की का रास्ता दिल्ली की केजरीवाल सरकार के अनुभव के साथ ही खुल सकता हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि युवाओं और बेरोजगारों के साथ दोनो ही राजनीतिक पार्टियों ने सत्ता में रह कर बारी-बारी धोखा किया। अब जागने का वक्त आ गया है, बता दो इन जुमलेबाजो को जनता अब किसी के बहकावे में नही आने वाली है

गौरतलब है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर जनता के साथ संपर्क कर रहे हैं तो वहीं भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties