कांग्रेस पूर्व विधायक ने दी अपने ही नेताओं को नसीहत, जानिये क्या कहा जिससे राजनीति गरमाई

उत्तराखंड कांग्रेस में सब ठीक होने का दावा कांग्रेस के नेता करते आ रहे हैं. कांग्रेस के फायरब्रांड नेता मदन बिष्ट के एक बयान से कांग्रेस के अंदर अंतरकलह फिर से सामने आ गयी है.

कांग्रेस पूर्व विधायक ने दी अपने ही नेताओं को नसीहत, जानिये क्या कहा जिससे राजनीति गरमाई
JJN News Adverties

हल्द्वानी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. राजनितिक पार्टियों के भीतर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जहां पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. तो वहीं उत्तराखंड कांग्रेस में जहाँ सब ठीक होने का दावा समय समय पर कांग्रेस के नेता करते आ रहे हैं. कांग्रेस के फायरब्रांड नेता द्वाराहाट के पूर्व विधायक, मदन बिष्ट के एक बयान से कांग्रेस के अंदर अंतरकलह फिर से सामने आ गयी है। अपनी ही पार्टी पर पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने सवाल खड़े कर दिए हैं. मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कितनी सीटें लाने जा रही है के जवाब पर अपनी ही पार्टी के नेताओ को नसीहत दी है.
उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में टिकट सही बटे और पार्टी के नेता सोशल मीडिया में बयानबाजी करना छोड़ दें. जिससे पार्टी की लगातार किरकिरी हो रही है, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिरता है, तो कांग्रेस चुनाव में 42 सीटें जीत कर सरकार बना सकती है.
जिस तरह से पार्टी के कुछ नेता सोशल मीडिया में पार्टी की अंदरूनी बातें जगजाहिर करना छोड़ दें, तो कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी कर सकती है. हालांकि वो कौन नेता है जो सोशल मीडिया में पार्टी की किरकिरी कर रहे है. इसके जवाब में उन्होंने खुल कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, किशोर उपाध्याय का नाम तो लिया, पर वो इशारो ही इशारो में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत को नसीहत का पाठ पढ़ाते हुए नजर आए. क्योंकि हरीश रावत समय समय पर सोशल मीडिया में अपनी बात खुल कर कहते हुए नजर आते है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties