5 बजे तक हल्द्वानी की हॉट सीट पर 63.25% मतदान हुआ है. जबकि सबसे अधिक मतदान लालकुआं में 67.05 प्रतिशत हुआ है. वहीं जिले में 63.98% मतदान फीसदी हुआ है.
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा, 5 बजे तक हल्द्वानी की हॉट सीट पर 63.25% मतदान हुआ है. जबकि सबसे अधिक मतदान लालकुआं में 67.05 प्रतिशत हुआ है. वहीं जिले में 63.98% मतदान फीसदी हुआ है.
नैनीताल जिला शाम 5 बजे तक मतदान ::
लालकुआं 67.05 प्रतिशत
भीमताल 62.01 प्रतिशत
नैनीताल 53.02 प्रतिशत
हल्द्वानी 63.25 प्रतिशत
कालाढूंगी 65.77 प्रतिशत
रामनगर 65.13 प्रतिशत
कुल मतदाता अबतक 63.98 प्रतिशत