शाम पांच बजे तक हल्द्वानी में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानिए अन्य विधानसभा सीट का प्रतिशत

5 बजे तक हल्द्वानी की हॉट सीट पर 63.25% मतदान हुआ है. जबकि सबसे अधिक मतदान लालकुआं में 67.05 प्रतिशत हुआ है. वहीं जिले में 63.98% मतदान फीसदी हुआ है. 

शाम पांच बजे तक हल्द्वानी में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, जानिए अन्य विधानसभा सीट का प्रतिशत
JJN News Adverties

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा, 5 बजे तक हल्द्वानी की हॉट सीट पर 63.25% मतदान हुआ है. जबकि सबसे अधिक मतदान लालकुआं में 67.05 प्रतिशत हुआ है. वहीं जिले में 63.98% मतदान फीसदी हुआ है. 

 

नैनीताल जिला शाम 5 बजे तक मतदान ::
लालकुआं 67.05 प्रतिशत
भीमताल 62.01 प्रतिशत
नैनीताल 53.02 प्रतिशत
हल्द्वानी 63.25 प्रतिशत
कालाढूंगी 65.77 प्रतिशत
रामनगर 65.13 प्रतिशत
कुल मतदाता अबतक 63.98 प्रतिशत

JJN News Adverties
JJN News Adverties