प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है तो वहीं राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीरथ सिंह रावत सरकार में हो रही बयान बाजी को लेकर कहा कि, प्रदेश में इस समय विपक्ष हमलावर है इसलिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज है.
हल्द्वानी. प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है तो वहीं राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीरथ सिंह रावत सरकार में हो रही बयान बाजी को लेकर कहा कि, प्रदेश में इस समय विपक्ष हमलावर है इसलिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज है.
बता दें कि स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री ने त्रिवेन्द्र सिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे थे. जहाँ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में सरकार के विकास कार्यों का ज़िक्र किया।
जहां उन्होंने कुंभ में हुए टेस्टिंग घोटाले से इनकार किया है। उन्होंने कहा की मामले की एसआईटी जांच चल रही है और जांच के बाद सब साफ हो जाएगा। उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि तीरथ रावत ही हमारे मुख्यमंत्री हैं. और उन्हीं के चेहरे पर हम अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। खुद को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि क्या पता हम को जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. और उसी हिसाब से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।