हल्द्वानी विधानसभा में रैली के ज़रिये प्रमुख दावेदार अपना दमखम दिखाएंगे. और शक्ति प्रदर्शन कर दावेदारी को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा.
हल्द्वानी. उत्तराखंड कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का आज दूसरा दिन है. अपने पहले चरण में कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा को कुमाऊँ के तराई क्षेत्रों को चुना है. यात्रा अपने पहले चरण में खटीमा से शुरू होने के बाद अपने दूसरे दिन आज हल्द्वानी पहुंचेगी। हल्द्वानी में परिवर्तन यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिख रहा है. परिवर्तन रैली अपने दूसरे चरण में किच्छा और लालकुआं होते हुए हल्द्वानी के नवीन मंडी क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा का आज शाम करीब 5 बजे पहुचने का कार्यक्रम है. जिसके बाद हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है.
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र खटीमा से हुई है. जहां कांग्रेस ने खटीमा कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवर्तन यात्रा का आगाज किया और अब परिवर्तन यात्रा तराई के विभिन्न विधानसभाओं से होते हुए आज शाम लगभग 5:00 बजे हल्द्वानी विधानसभा में प्रवेश करेगी। ऐसे में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओ ने इसकी तैयारी पूरी की है.
यात्रा में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित उत्तराखंड कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे मौजूद होंगे। सबसे अहम हल्द्वानी विधानसभा में रैली के ज़रिये प्रमुख दावेदार अपना दमखम दिखाएंगे. और शक्ति प्रदर्शन कर दावेदारी को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। हल्द्वानी से विधानसभा चुनाव को लेकर कर रहें दावेदारों में मुख्य रूप से दीपक ब्ल्यूटिया, सुमित ह्रदयेश एवं ललित जोशी हैं।