प्रधानमंत्री मोदी नैनीताल लोकसभा क्षेत्र की जनता के संग इस दिन करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री मोदी जी की 8 फरवरी को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के लिए वर्चुअल रैली का कार्यक्रम तय किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी नैनीताल लोकसभा क्षेत्र की जनता के संग इस दिन करेंगे संवाद
JJN News Adverties

उत्तराखंड में बीजेपी विधानसभा चुनाव प्रचार में आखिरी हफ्ते में अपने राष्ट्रीय नेताओ को चुनावी रण में उतारने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी जी की 8 फरवरी को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के लिए वर्चुअल रैली का कार्यक्रम तय किया गया है।

इस रैली के संयोजक प्रदेश महा मंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नैनीताल लोकसभा क्षेत्र 14 विधानसभाओ में 56 स्थानों पर संबोधित किया जायेगा। यानि हर विधानसभा में चार स्थानों पर, एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी की रैली सोशल मीडिया के जरिए आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जाएगा। कल 7 फरवरी को बागेश्वर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. बागेश्वर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

प्रदेश महामंत्री भट्ट ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी कालाढूंगी विधानसभ में बीजेपी प्रत्याशी श्री बंशीधर भगत के लिए प्रचार करेंगे, पार्टी स्तर पर श्री गडकरी के कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जारही है। प्रधानमंत्री मोदी स्वयं भी उत्तराखंड का दौरा करना चाहते है. उन्हें निर्वाचन आयोग की अनुमति मिली, तो उनका भी कार्यक्रम अल्मोड़ा के लिए तय किया जा सकता है।

भट्ट ने कहा उत्तराखंड में धामी सरकार का होना जरूरी है,डबल इंजन की सरकार के होने से केंद्र द्वारा उत्तराखंड में।शुरू की गई एक लाख चालीस हजार करोड़ की योजनाओं को समय से पूरा करने में आसानी रहेगी, क्योंकि आम तौर पर देखा गया है कि जिन राज्यो में विपक्ष की सरकार है वहां केंद्र की योजनाये या तो लागू नही की जाती और जहां लागू होती है वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी 60 प्लस के लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। हमने पिछली बार से तीन सीटे ज्यादा लेकर आनी है,ऐसा हमारे कार्यकर्ताओ में उत्साह है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties