नैनीताल जिले की सभी 6 सीटों सहित प्रदेश कि सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे कुछ देर बाद आएंगे। प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर लगी है
नैनीताल जिले की सभी 6 सीटों सहित प्रदेश कि सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे कुछ देर बाद आएंगे। प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर लगी है. सुबह 8 बजे से विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होगी। करीब 700 कर्मचारी मतगणना ड्यूटी में लगाए गए हैं. 8 बजे से पोस्टल बैलेट औऱ साढ़े 8 बजे से ईवीएम से होगी मतगणना की जाएगी। विधानसभा चुनाव के 23 दिन बाद नतीजे आ रहे हैं. जिसमें 632 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के लिए 107314 पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए हैं। वहीं कुल 166325 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इनमें सर्विस मतदाताओं के 42110, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के 49264 और 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के 15940 पोस्टल बैलेट शामिल हैं.
उत्तराखंड के 13 जिलों में कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 81,72,173 है, इनमें से 53,42,462 यानी 65.37 प्रतिशत ने मतदान किया। यह दोपहर बाद पता चल जाएगा जनता ने किसे चुना।
2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाई थी। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था। राज्य की चौथी विधानसभा में 70 सीटों में से भाजपा ने 57, कांग्रेस ने 11 और निर्दलीय प्रत्याशियों ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी.