विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन अभी तक कांग्रेस की प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हुई है. नैनीताल जिले की रामनगर, लाल कुआं और कालाढूंगी सीट शामिल है.
विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन अभी तक कांग्रेस की प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हुई है. आज देर शाम तक कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि 55 सीटों पर देर रात ही नाम तय कर दिए गए थे. बाकी 15 सीटों पर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. यानी साफ है कि 15 सीटों पर पेच फंसा हुआ है. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली थी. इसके बाद सीईसी की बैठक में भी उन्होंने भाग लिया था. लेकिन इसके बाद भी अभी 55 सीटों पर ही सहमति बन पाई है. हरीश रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह भी अभी संशय बना हुआ है. पार्टी हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू को दोनों को टिकट देती है या किसी एक को टिकट मिलता है. लेकिन 15 सीटों पर पेंच फंसा हुआ दिखाई दे रहा है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार जिन 15 सीटों पर पेज फंसा हुआ है. उन पर केंद्रीय नेताओं के साथ अभी मंथन किया जा रहा है. 15 सीट जिन पर पेंच फंसा हुआ है. उसमें नैनीताल जिले की रामनगर, लाल कुआं और कालाढूंगी सीट शामिल है. अल्मोड़ा जिले की सल्ट सीट पर भी यही स्थिति बनी हुई है. जबकि गढ़वाल की देहरादून कैंट, लैंसडाउन, डोईवाला सीट पर भी आम राय नहीं बन सकी है. कुल मिलाकर 15 सीट ऐसी हैं जहां प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं हो सके हैं.