उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पात्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है.
देहरादून. इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून से आ रही है जहां उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पात्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वो सीएम धामी के नेतृत्व में चुनाव जीत सरकार बनाना चाहते है। इसके लिए उन्हें चुनाव न लड़कर अपना सारा समय पार्टी के लिए देने की बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बदले राजनीतिक समीकरण के चलते चुनाव नहीं लड़ना चाहते है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की जनता का भी आभार व्यक्त किया है. पत्र के माध्यम से त्रिवेंद्र ने कहा कि उनके चुनाव ना लड़ने की इच्छा को भाजपा आलाकमान स्वीकार करें।