लैंसडाउन सीट से पूर्व विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी ज्योति रौतेला को प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस बनाया है.
देहरादून. कांग्रेस ने टिकटों के बंटवारे के बाद डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है. पिछले 3 दिनों से चल रही उठापटक के बीच अब कांग्रेस सधे हुए क़दमों से आगे बढ़ रही है. लैंसडाउन सीट से पूर्व विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी ज्योति रौतेला को प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस बनाया है.
महिला नेत्री ज्योति रौतेला इस बार टिकट की दावेदार थी. लेकिन डॉ हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति को कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद जो टिकट की उम्मीद काफी कम हो गई थी. जिसके बाद वहां पर विरोध के स्वर मुखर होने लगे थे ऐसे में कांग्रेस ने अब उन्हें प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस बनाकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. इसके अलावा कमलेश रमन आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा अलका पाल और भगीरथ को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.