कांग्रेस में घर वापसी के बाद उनके घर पर बाजपुर, नैनीताल और हल्द्वानी विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे है. और उनकी घर वापसी का जश्न मनाते नजर आए.
हल्द्वानी. उत्तराखंड की सियासत में बड़ा कद रखने वाले नेता यशपाल आर्य ने हाल ही में कांग्रेस में वापसी की है. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे। कांग्रेस में घर वापसी के बाद उनके घर पर बाजपुर, नैनीताल और हल्द्वानी विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे है. और उनकी घर वापसी का जश्न मनाते नजर आए. इस दौरान यशपाल आर्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनका परिवार और ठिकाना बाजपुर में है, लिहाजा वह आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बाजपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार के अंदर अफसरशाही हावी है, और लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. जबकि कांग्रेस में बोलने की खुली आजादी है. उन्होंने कहा 18 अक्टूबर को हल्द्वानी की रामलीला मैदान से परिवर्तन का आगाज होगा, और प्रचंड जीत का शंखनाद करेंगे।