प्रदेश की कुछ सीटों पर अटका पेंच, कांग्रेस की 17 प्रत्याशियों की सूची शाम तक होगी जारी

लम्बे इंतज़ार के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई थी. जिसमें 53 प्रत्याशियों का नाम शामिल था. पहली लीस्ट जारी होने के उम्मीद जताई जा रही

प्रदेश की कुछ सीटों पर अटका पेंच, कांग्रेस की 17 प्रत्याशियों की सूची शाम तक होगी जारी
JJN News Adverties

लम्बे इंतज़ार के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई थी. जिसमें 53 प्रत्याशियों का नाम शामिल था. पहली लीस्ट जारी होने के उम्मीद जताई जा रही थी, कि रविवार को शेष बची 17 सीटों पर भी लिस्ट जारी हो जाएगी। लेकिन फिर इंतज़ार लम्बा हो गया है. रविवार को देर रात उम्मीदवार इंतजार करते ही रहे. कहा जा रहा है कि मानें तो राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार दोपहर बाद उतराखंड कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक लेंगी।

बैठक के बाद सोमवार देर शाम तक कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है। कांग्रेस की रुकी हुई 17 सीटों पर उपजे विवाद का हल अब नहीं निकल पाया था। खासकर रामनगर, सल्ट, कैँट, और डोईवाला सीट को लेकर उलझन बनी हुई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर गठित वेणुगोपाल-वासनिक कमेटी इन विवादित सीटों का हल निकाल रही है।

रामनगर और सल्ट सीट के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व विधायक रणजीत के बीच सहमति बनाने की कोशिश जा रही है। ऐसे होते ही लिस्ट जारी हो सकती है। जबकि, लैंसडौन सीट पर पूर्व काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसांई रावत का नाम तय हो चुका है। अब केवल नाम की घोषणा की औपचारिकता ही बची है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties