उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है। आज सीएम धामी के क्षेत्र खटीमा में प्रियंका गांधी पहुंच। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
खटीमा. उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है। आज सीएम धामी के क्षेत्र खटीमा में प्रियंका गांधी पहुंच। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
LIVE: Smt. @priyankagandhi addresses the 'Uttarakhandi Swabhiman' Rally in Khatima, Uttarakhand.#उत्तराखंडियत_की_सुनें_कांग्रेस_चुनें
— Congress (@INCIndia) February 12, 2022
https://t.co/9qEwQ4xbhM
बताइये कि पांच साल में कितने नौजवानों को रोजगार मिला। हाथ उठाइये। सबसे बड़ी समस्या क्या है आपके राज्य में। रोजगार, महंगाई और किसानों की समस्याएं। यही तीन समस्याएं है ना।