अगले महीने कांग्रेस की परिवर्तन रैली है। जैसे सफल बनाने के लिए कांग्रेसी नेता एकजुट हुए हैं। जिसके चलते आज लालकुआं नगर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया
लालकुआं. अगले महीने कांग्रेस की परिवर्तन रैली है. जैसे सफल बनाने के लिए कांग्रेसी नेता एकजुट हुए हैं. जिसके चलते आज लालकुआं नगर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. जिसे कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत और प्रो जीतराम ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने का आह्वान किया. कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के ज़रिये भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को संजीवनी देने का काम कर रही है.
वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कर पार्टी के लिए बेहतर माहौल बनाने की जुगत में है. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। महगाई, बेरोजगारी चरम पर है. खाद्य सामग्री और पेट्रोल पदार्थ के दाम आसमान छू रहे हैं. भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है, जिसको काग्रेंस जनता के बीच उजागर करेगी.
परिवर्तन रैली की तैयारी का जायज़ा लेने पहुंचे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में काग्रेंस का मुकाबला भाजपा से है. आम आदमी पार्टी दूर दूर तक चुनाव में नही है. काग्रेंस का हर एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का चेहरा है. काग्रेंस पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान से रामनगर से टिकट की मांग की है और पार्टी संगठन में टिकट मांगना हर पार्टी पदाधिकारी का अधिकार है.