सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की बेहतरीन साझेदारी के दम पर भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई किया।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शिवम दुबे (Shivam Dubey) की बेहतरीन साझेदारी के दम पर भारत (India) ने अमेरिका(America) को सात विकेट से हराकर सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई किया। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन सूर्यकुमार और शिवम ने टीम को संभाला जिसके दम पर भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन और शिवम दुबे 35 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने दो विकेट झटके।