उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन रविवार को हल्द्वानी में हुआI जिसमें संघ द्वारा पैरा ओलिंपिक पदक विजेता अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार को सम्मानित किया गया.
हल्द्वानी. उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन रविवार को हल्द्वानी में हुआI जिसमें संघ द्वारा पैरा ओलिंपिक पदक विजेता अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार को सम्मानित किया गया. उतरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के चार वर्षीय चुनाव निर्विरोध सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए. डॉ अलकनंदा अशोक को निर्विरोध अध्यक्ष, बी एस मनकोटी सचिव और राम अवतार को कोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही बैठक में एजेंडा के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई.
कोविड 19 की वजह से लम्बे समय से रुकी राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिताओं को शुरू करने की भी चर्चा हुई I बैडमिंटन प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न स्थानों का चयन किया गया I बैठक में मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर हुई चर्चा जिसमें हल्द्वानी में सीनियर, उधम सिंह नगर में जूनियर व हरिद्वार में सब जूनियर प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हुई. खिलाडियों की ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग कैम्पों का आयोजन करने का निर्णय लिया गयाI लक्ष्य सेन, आदिती भट्ट, मनसा रावत, अंश नेगी तथा वेटरंस खिलाडियों के हाल की उपलब्धि पर संघ ने बधाई दी है.
डीजीपी अशोक कुमार, चीफ पैटर्न, अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक, सचिव बी एस मनकोटी व पूरी टीम ने अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार को सम्मानित किया। जिन्होंने हाल ही में टोक्यो पैरा ओलिंपिक में ब्रोंज मैडल जीतकर उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया है। संघ ने सम्मान स्वरुप मनोज सरकार को चांदी का रैकेट भेंट किया गया.
बैठक की अध्यक्षता डॉ अलकनंदा अशोक व संचालन बी एस मनकोटी द्वारा किया गया. बैठक में ,रितेश बिष्ट , नरेन्द्र भूटानी ,मनमोहन सिंह ,हेम पाण्डेय , विष्णु शर्मा , संजय ठाकुर, नवनीत शेटी, ,आशुतोष शर्मा , जगदीश नेगी , राजेन्द्र बंप्रशांत जोशी, वासु पाण्डेय जगमोहन सिंह फर्तियल ,जी एस बुदियाल ,राकेश दोबाल ,अशितोश शर्मा .बलजीत सिंह ,योगेश जैन ,अरविन्द पाण्डेय समेत पुरे प्रदेश से पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.