आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप मे भारत ने पाकिस्तान पर दर्ज की 107 रनों की जीत
महिला दिवस से ठीक पहले पुरे देश के लिए एक खुशख़बरी सामने आ रही है। न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत के साथ शुरवात की है। भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को 107 रनो से हरा दिया है।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा था। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम 137 रनो पर ढेर हो गयी। पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा नहीं छू पाया। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार बोलिंग करते हुए पाकिस्तान के 4 विकेट अपने नाम किये। वही भारत का अगला मुकाबला अब न्यूजीलैंड साथ 10 मार्च को होगा।