शिखर धवन और श्रेयस अय्यर कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए है । दोनों खिलाड़ियों को अब टीम इंडिया के साथ ट्रेनिंग करने की अनुमति दे दी गई
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर आई है। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। दोनों खिलाड़ियों को अब टीम इंडिया के साथ ट्रेनिंग करने की अनुमति दे दी गई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने छह फरवरी को खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया था। धवन और अय्यर उस मुकाबले में नहीं खेले थे। धवन की जगह ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। सूत्रों के मुताबिक शिखर और श्रेयस ने कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। उन्हें ट्रेनिंग के लिए मंजूरी दे दी गई है। ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी आइसोलेशन में हैं।
भारतीय टीम मंगलवार को शाम में अभ्यास करेगी। इसमें धवन और अय्यर भाग ले सकते हैं। पहले वनडे से पूर्व धवन और अय्यर के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और स्टैंडबाई गेंदबाज नवदीप सैनी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन चारों के साथ कोचिंग स्टाफ के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना की चपेट में आए थे।