आईपीएल 2025 में अब तक आठ मैच खेले जा चुके हैं। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 50 रन से हरा दिया।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक आठ मैच खेले जा चुके हैं। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को उसके घर में 50 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
दो बड़ी जीत के बाद बेंगलुरु का नेट रन रेट भी उछाल पर है। वहीं चेन्नई के नेट रन रेट को तगड़ा झटका लगा है। 50 रन की बड़ी हार ने उन्हें अंक तालिका में भी नीचे धकेल दिया है | जिस तरह से नए कप्तान रजत पाटीदार के अंडर यह टीम शुरुआती दो मैच खेली है उससे लग रहा है कि इस बार सभी खिलाड़ी चार्ज्ड अप होकर आए हैं |