IPL 2025:- आईपीएल में आज GT vs MI का होगा मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मुकाबले में आज शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस और हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी।

IPL 2025:- आईपीएल में आज GT vs MI का होगा मुकाबला
JJN News Adverties

IPL 2025:- इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) 2025 के 9वें मुकाबले में आज शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) और हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) आमने-सामने होंगी। यह रोमांचक मैच 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश में हैं और इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में ऊपर उठना चाहेंगी। गुजरात टाइटंस का पिछला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था, जहां टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मैच खेला लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी। GT के लिए शुभमन गिल(Shubhman Gill) की कप्तानी में यह सीजन चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, क्योंकि अब तक टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। गिल के लिए यह मुकाबला बतौर कप्तान अपनी टीम को संभालने और जीत की राह पर लौटने का बड़ा मौका होगा।
मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें हार्दिक पंड्या(hardik pandya) पर होंगी, जो अहमदाबाद में अपनी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। हार्दिक पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण बैन झेल चुके थे, इसलिए यह मैच उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी अहम होगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties