आईपीएल 2025 हुआ स्‍थगित , बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्‍तान तनाव को देखते हुए किया फैसला !!

आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है |

आईपीएल 2025 हुआ स्‍थगित , बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्‍तान तनाव को देखते हुए किया फैसला !!
JJN News Adverties

आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है | बीसीसीआई (BCCI) ने तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 का सत्र बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। 

बता दें इससे पहले धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (punjab kings) के बीच खेला गया मुकाबला रद्द कर दिया गया था। बीते दिन धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स का मैच कैन्सल कर दिया गया था | हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला इस मैच की मेजबानी कर रहा था , इस दौरान देश में कई जगह पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हवाई हमले किए गए. जिसके बाद धर्मशाला में ब्लैकआउट हो गया था | मैच को पहली पारी के आधे ओवरों बाद ही रोक दिया गया. जिसके बाद दर्शकों को स्टेडियम खाली करने का निर्देश दिया गया था।आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties