भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जारी है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। शुक्रवार को इस टेस्ट का दूसरा दिन है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) जारी है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। शुक्रवार को इस टेस्ट का दूसरा दिन है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए | यशस्वी ने 80 गेंद में टेस्ट करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अब तक विराट कोहली के साथ 50 से ज्यादा रन की साझेदारी कर ली है। भारत का स्कोर 29 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। कोहली 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।