Tata IPL 2022: Playoff की दौड़ में बने रहने के लिए आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद होंगी आमने-सामने 

Indian Premier League 2022: इस साल का आईपीएल(ipl 2022) अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इसी पड़ाव में आगे जाने के लिए आज kolkata knight riders और sunrisers hyderabad आमने-सामने आएंगी (kkr vs srh)। 

Tata IPL 2022: Playoff की दौड़ में बने रहने के लिए आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद होंगी आमने-सामने 
JJN News Adverties

Indian Premier League 2022: इस साल का आईपीएल(ipl 2022) अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इसी पड़ाव में आगे जाने के लिए आज कोलकाता नाइट राइडर्स(kolkata knight riders) और सनराइज़र्स हैदराबाद(sunrisers hyderabad) आमने-सामने आएंगी (kkr vs srh)। 
अब तक दो नामी टीमे मुंबई इंडियंस(mumbai indians) और चेन्नई सुपर किंग्स(chennai super kings) प्ले ऑफ(playoff) की रेस से बाहर हो चुकी है। वही गुजरात टाइटंस(gujarat titans) इकलौती टीम ऐसी है जिसका प्ले ऑफ का टिकट पक्का हो गया है। और बाकी बची हुई सभी टीमे क्वालीफाई करने के लिए जमकर कोशिश कर रही है। 

SRH अभी तक 11 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें से 5 मैच जीते है और आईपीएल अंक तालिका(ipl points table) में सातवें स्थान पर बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर KKR की टीम को 12 मुकाबलो में 7 हार और 5 जीत मिली है और अंक तालिका में आठवें स्थान पर बनी हुई है।

जहा केकेआर अपना पिछला मुकाबला मुंबई से जीती थी जिसके चलते उनका मनोबल काफी ऊपर है। वही पिछले मुकाबले में हारी हैदराबाद की टीम का मनोबल थोड़ा गिरा जरूर होगा लेकिन फिर भी आज का मैच उनके लिए काफी अहम साबित होगा। 

Kolkata Knight Riders playing 11

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन,  सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

Sunrisers Hyderabad playing 11

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक

JJN News Adverties
JJN News Adverties