Tata IPL 2022: आईपीएल में जारी रहेगा रोमांच का सिलसिला, आज होगा lucknow super giants और rajasthan royals का मुकाबला 

Indian Premier League 2022: आईपीएल 2022(ipl 2022) के 63 मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स(lucknow super giants) और राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) आपस में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है (lsg vs rr)।

Tata IPL 2022: आईपीएल में जारी रहेगा रोमांच का सिलसिला, आज होगा lucknow super giants और rajasthan royals का मुकाबला 
JJN News Adverties

Indian Premier League 2022: आईपीएल 2022(ipl 2022) के 63 मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स(lucknow super giants) और राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) आपस में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है (lsg vs rr)
केएल राहुल(kl rahul) की अगुवाई वाली LSG की टीम अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस(gujarat titans) से हुए मुकाबले मे हारी थी। और अब तक लखनऊ ने 12 मैच खेले है जिसमे से आठ में जीत के साथ आईपीएल अंक तालिका(ipl points table) में दूसरे स्थान पर है।

वही दूसरी और RR ने ipl की शुरुवात धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन आखिरी 4 मैचों मे से तीन मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था। 
अब दोनों ही टीम प्लेऑफ(playoff) में क्वालीफाई करने के लिए आज जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। देखना होगा कि आज कौन बाजी मारता है। 

Lucknow Super Giants playing 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, करण शर्मा, अवेश खान, मोहसिन खान

Rajasthan Royals playing 11

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन

JJN News Adverties
JJN News Adverties