GT vs CSK Final: अहमदाबाद में आज बारिश के आसार, आईपीएल फाइनल रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें मौसम का हाल

आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला आज चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

GT vs CSK Final: अहमदाबाद में आज बारिश के आसार, आईपीएल फाइनल रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें मौसम का हाल
JJN News Adverties

GT vs CSK Final: आईपीएल 2023(IPL 2023) का खिताबी मुकाबला आज चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) और डिफेंडिंग चैंपियन(Defending champions ) गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के बीच अहमदाबाद(Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। पिछले 59 में फैंस को झमाझम क्रिकेट का ओवरडोज मिला और लीग में कुल 73 बेहद दिलचस्प मुकाबले खेले गए। आज के मैच के साथ ही दुनिया के इस सबसे बड़े लीग का सफर समाप्त हो जाएगा।

आईपीएल 2019 के बाद पहली बार आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में लौटा। यह सीजन सुपरहिट रहा और लीग राउंड में आखिरी मुकाबले तक प्लेऑफ की टीमें फाइनल नहीं हुईं। इस सीजन की शुरुआत अहमदाबाद में ही चेन्नई और गुजरात के बीच मैच से हुई थी और समापन भी उसी मैच से हो रहा है। मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।अब यह देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम बाजी मारती है। हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के बीच क्वालिफायर-2 मुकाबला भी बारिश की वजह से 45 मिनट बाधित रहा था।
टॉस सात बजे की जगह शाम सात बजकर 45 पर हुआ था, जबकि मैच की शुरुआत आठ बजे हुई थी। हालांकि, पूरा मैच खेला गया था। चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल में भी बारिश का खतरा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties