IPL 2022 : हर्षल पटेल ने अपनी बहन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल मैसेज

हर्षल पटेल ने अपना दुख जाहीर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बहन को लेकर एक इमोशनल मैसेज लिखा है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा की किस तरह उनकी बहन ने तकलीफों का सामना किया।

IPL 2022 : हर्षल पटेल ने अपनी बहन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल मैसेज
JJN News Adverties

IPL 2022 : IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की तरफ से खेल रहे हर्षल पटेल (Harshal Patel) को अचानक एक गहरा दुख झेलना पड़ा था, दरअसल हाल ही में हर्षल पटेल की बहन का निधन हो गया था इस वजह से हर्षल पटेल को IPL 2022 को बीच में ही छोड़कर अपने घर जाना पड़ा था

वहीं अब हर्षल पटेल ने अपना दुख जाहीर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बहन को लेकर एक इमोशनल मैसेज लिखा है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा की किस तरह उनकी बहन ने तकलीफों का सामना किया, हर्षल पटेल ने अपनी बहन के साथ सोशल मीडिया में फोटो शेयर करते हुए लिखा 

हमारी जिंदगी में आप सबसे दयालु और खुशमिजाज इंसानो में से एक थी, आपने अपनी आखिरी सांस तक चेहरे पर मुस्कान के साथ जीवन की अद्भुत समस्याओं का सामना किया. भारत आने से पहले जब मैं आपके साथ हॉस्पिटल में था तब आपने मुझसे कहा था कि खेल पर ध्यान दो और मेरी चिंता मत करो उन शब्दों की वजह से ही मैं वापस आ सका और 16 अप्रैल को मैदान में उतर पाया आपको याद करने के और श्रद्धांजलि देने के अलावा मैं कुछ नहीं कर सकता. मैं वो सब करता रहूंगा जिससे कि आपको मुझ पर गर्व हो मैं आपको जिंदगी के अच्छे या बुरे हर पल मैं याद करता हूं बहुत सारा प्यार आपको शांति मिले

दरअसल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच के बाद हर्ष पटेल को अपनी बहन के निधन की खबर मिली थी जिसके बाद वह IPL बीच में ही छोड़ कर सीधे घर चले गए थे।  

JJN News Adverties
JJN News Adverties