इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक हाईस्कोरिंग और रोमांचक मैच खेला गया.राजस्थान रॉयल्स को हराकर मुंबई ने दर्ज की जीत
IPL 2023 MI Vs RR Match: इंडियन प्रीमियर लीग(indian premier league) 2023 में 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस(mumbai indians) और राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan royals) के बीच एक हाईस्कोरिंग और रोमांचक मैच खेला गया. इस मुकाबले में चीते की रफ्तार वाला कैच और छक्कों की बौछार जैसे तमाम रोमांच देखने को मिले. साथ ही IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही दिन में 4 बार 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बना है. खास बात यह है कि यह आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच रहा. दरअसल, रविवार को डबल हेडर खेला गया था. इसके तहत दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium) में खेला गया, जिसमें संजू सैमसन(sanju samson) की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने 213 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में मुंबई टीम शानदार टक्कर दी.
मुकाबला आखिरी ओवर तक गया. आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. तब क्रीज पर टिम डेविड(tim david) और तिलक वर्मा(tilak verma) काबिज थे. ऐसे में संजू ने कैरेबियन तेज गेंदबाज जेसन होल्डर पर भरोसा जताया और गेंद उन्हें थमाई. यहां तक फैन्स को लग रहा था कि यह मैच राजस्थान की झोली में जा सकता है. किसी भी गेंदबाज के लिए एक ओवर में 17 रन डिफेंड करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं था. ऐसी स्थिति में अक्सर गेंदबाज ही जीतता है. होल्डर के सामने टिम डेविड थे.किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि डेविड ने पूरा मन बना लिया था रिंकू सिंह(rinku singh) बनने का. जिस तरह रिंकू ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच जिताया था.ठीक उसी तरह इस बार टिम डेविड ने मन बनाया और होल्डर के ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर तीन छक्के लगाकर मैच की पूरी कहानी ही बदल दी. मुंबई की टीम 213 रनों का टारगेट चेज करने उतरी थी और उसने 4 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर में 214 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.