आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन के पहले दिन 12 सेट के 84 खिलाड़ी नीलामी में उतरे। वहीं, 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी
IPL 2025: आईपीएल 2025(IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन(mega auction) के पहले दिन 12 सेट के 84 खिलाड़ी नीलामी में उतरे। वहीं, 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जबकि 12 खिलाड़ी नहीं बिके। 72 खिलाड़ियों को खरीदने में रविवार को 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए। नीलामी से पहले 10 टीमों को मिलाकर कुल 641.50 करोड़ रुपये थे और आज खर्च करने के लिए सभी फ्रेंचाइजी के पास कुल मिलाकर 173.55 करोड़ रुपये बचे हैं। 574 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।
ऐसे में 490 खिलाड़ी आज नीलामी में उतरते दिखेंगे। हालांकि, कुल 204 स्लॉट खाली थे और 72 खिलाड़ी बिक चुके हैं तो अब अधिकतम 132 खिलाड़ी और ही बिक सकेंगे। डेविड वॉर्नर(david warner), जॉनी बेयरस्टो और देवदत्त पडिक्कल(Devdutt Padikkal) जैसे बड़े खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी। हालांकि, इन खिलाड़ियों के पास दूसरे दिन भी मौका होगा। अगर फ्रेंचाइजी आखिर में इनका नाम देती हैं और दिलचस्पी दिखाती हैं तो आखिर में इन पर बोली लगेगी।