IPL Final 2023: बारिश ने बिगाड़ा फाइनल का खेल, पढ़ें नियमों के मुताबिक कितने बजे तक शुरू हो सकता है मैच

आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जाना था . दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी  स्टेडियम में होना था

IPL Final 2023: बारिश ने बिगाड़ा फाइनल का खेल, पढ़ें नियमों के मुताबिक कितने बजे तक शुरू हो सकता है मैच
JJN News Adverties

CSK vs GT, IPL Final 2023: आईपीएल(IPL) के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings)  और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के बीच में खेला जाना था . दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला अहमदाबाद(Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में होना था. इस मुकाबले में बारिश(Rain) होने की वजह से तय समय पर टॉस नहीं हो सका , जिसके चलते मुकाबले को शुरू नहीं किया जा सका. अहमदाबाद में काफी तेज बारिश देखने को मिली थी .

फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे(reserve day) को भी रखा गया है, यानि बारिश की वजह से मुकाबला नहीं शुरू हो पाता है. बारिश के कारण दूसरा क्वालीफायर(qualifier) मुकाबला भी देरी के साथ ही शुरू हुआ था. फाइनल मुकाबले में कट ऑफ समय तक यदि खेल को नहीं शुरू किया जा सकता फिर मैच रिजर्व-डे के लिए जाएगा.

इस मैच में यदि भारतीय समयानुसार यदि 9:40 तक खेल को शुरू कर दिया जाता है, तो पूरे 20-20 ओवरों का खेल होगा. वहीं 11:56 आखिरी कट ऑफ टाइम जिसमें 5-5 ओवरों का मैच कराया जा सकता है. यदि यह दोनों ही डेडलाइन(deadline) पार हो जाती हैं तो फिर मैच रिजर्व डे कराए जाने का फैसला लिया जाएगा. लेकिन किसी भी समय मैच को शुरू नहीं कराया जा सका , इसीलिए अब मैच को रिजर्व डे के लिए रखा गया है । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties