इंडियन प्रीमियर लीग का 39वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर को यह मैच जीतना जरूरी है
Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titan : इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) का 39वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर को यह मैच जीतना जरूरी है. उधर लगातार 2 मैच जीत चुकी गुजरात टाइटंस की टीम इस मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में केकेआर से बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन इस मैच को लेकर मनोवैज्ञानिक बढ़त कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है. आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों के B बीच होने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
केकेआर के लिए जीत जरूरी
अंतिम चार में जगह बनाने के लिए केकेआर को यह मैच जीतना जरूरी है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन में अभी तक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है. नीतीश राणा(Nitish Rana) की टीम ने आईपीएल 2023 में 8 मैच खेले हैं जिनमें तीन जीते और पांच हारे हैं. ऐसे में टीम पर प्लेऑफ(Playoff) में क्वालिफाई(Qualify) नहीं कर पाने का खतरा मंडरा रहा है. 6 अंक के साथ केकेआर सातवें नंबर पर है. वहीं गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेहतर रहा है. हार्दिक पंड्या(Hardik Pandaya) की टीम ने 7 में से 5 पांच जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर है.
कब खेला जाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स-गुजरात टाइटंस के बीच मैच?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच 29 अप्रैल को खेला जाएगा.
कहां पर खेला जाएगा कोलकाता नाइट राइडर्स-गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा कोलकाता नाइट राइडर्स-गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मैच?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. मैच से आधा घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.
किस चैनल पर देख सकते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स-गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण कई भाषाओं में होगा. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास JIO CINEMA एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.