IPL 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह 33वीं टक्कर होगी
KKR vs RCB: IPL 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal challengers benglore) और कोलकाता नाइट राइडर्स(kolkata knight riders) की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह 33वीं टक्कर होगी. इससे पहले हुए 32 मैचों में KKR ने 18 और RCB ने 14 मैच जीते हैं. इन टीमों की पिछली पांच भिड़ंत में भी KKR ही हावी रही है. केकेआर ने इन पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं. इस IPL सीजन में भी यह दोनों टीमें टकरा चुकी है. इस मुकाबले में KKR ने RCB को 81 रन से करारी शिकस्त दी थी.
IPL के इस सीजन में कोलकाता के बल्लेबाजों(batsman) ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. टीम के ज्यादातर बल्लेबाज अपना दम दिखा चुके हैं. जेसन रॉय(jason roy), वेंकटेश अय्यर(venkatesh iyer), नितीश राणा(nitish rana), रिंकू सिंह(rinku singh) और आंद्रे रसेल(andre russell) अच्छी लय में है. हालांकि जीत का मोमेंटम नहीं मिलने के कारण इन बल्लेबाजों का आत्मविश्वास नीचे गिरा है और पिछले कुछ मैचों में इनका प्रदर्शन नियमित नहीं रह पाया है.
इस टीम की सबसे कमजोर कड़ी गेंदबाजी रही है. खासकर तेज गेंदबाज इस सीजन में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. KKR के गेंदबाज खूब रन खर्च कर रहे हैं. बेंगलुरु के मैदान पर इन गेंदबाजों की हालत और ज्यादा खराब हो सकती है, क्योंकि यह मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है.
RCB को अब तक जितने भी मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, उसमें इस टीम के टॉप-3 का अहम योगदान रहा है. कोहली(kohli), डुप्लेसिस(duplessis) और मैक्सवेल(maxwell) खूब ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज(mohammad siraj) इस टीम की ताकत हैं. वह अच्छी इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और पावरप्ले(powerplay) में टीम के लिए विकेट भी निकाल रहे हैं.
RCB के लिए मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी समस्या है. टॉप-3 के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज खास असर नहीं छोड़ पाया है. गेंदबाजी(bowling) में भी सिराज के अलावा बाकी गेंदबाजों के प्रदर्शन में अनियमितता रही है. वैसे पिछले दो मैचों में RCB के सभी गेंदबाजों ने अच्छा परफॉर्मेंस दिया है.
कोलकाता की टीम हेड टू हेड रिकॉर्ड में बैंगलोर पर भले ही हावी हो लेकिन फिलहाल जीत का मोमेंटम रॉयल चैलेंजर्स के पास है. KKR लगातार पिछले चार मैचों से हार रही है, वहीं RCB ने बैक टू बैक दो जीत दर्ज की है. RCB की टीम इस सीजन के सात में से चार मैच जीत चुकी है, वहीं केकेआर को सात मुकाबलों में महज दो जीत हासिल हुई है. RCB की टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर संतुलन नजर आ रहा है. उधर, KKR की गेंदबाजी इस सीजन में बेहद ही खराब रही है. ऐसे में आज के मैच में RCB का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.