MI vs PBKS IPL 2023:पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया, अर्शदीप ने झटके 4 विकेट

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से मात दे दी. वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में मुंबई को जीत के लिए 215 रनों की जरूरत थी, लेकिन वो 201 रन ही बना सकी

MI vs PBKS IPL 2023:पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया, अर्शदीप ने झटके 4 विकेट
JJN News Adverties

MI vs PBKS IPL 2023: पंजाब किंग्स(punjab kings) ने मुंबई इंडियंस(mumbai indians) को आईपीएल 2023(IPL 2023) के एक रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से मात दे दी. 22 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम(wankhede stadium) में खेले गए मुकाबले में मुंबई को जीत के लिए जीत के लिए 215 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह छह विकेट पर 201 रन ही बना सकी. पंजाब की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे, जिन्होंने मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 16 रन नहीं बनाने दिए. मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह(Arshdeep singh) की पहली गेंद पर टिम डेविड(Tim David) ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा(Tilak Verma) ने कोई रन नहीं बनाया, वही ंअगली बॉल पर वह बोल्ड हो  गए. अर्शदीप ने फिर नेहाल वढेरा को भी शिकार बनाया. अब आखिरी दो गेंदों पर मुंबई इंडियंस को 15 रन बनाने थे, जो असंभव सा था.

215 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में ईशान किशन(Ishan Kisan) का विकेट गंवा दिया. ईशान को अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू शॉट(Mathew Shot) के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) और कैमरन ग्रीन(Camren Green) ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर मोमेंटम प्रदान किया. रोहित ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित को लियाम लिविंगस्टोन ने कॉट एंड बोल्ड किया. रोहित के आउट होने के बाद ग्रीन और सूर्यकुमार यादव(Surya kumar Yadav) के बीच 36 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पार्टनरशिप हुई. ग्रीन ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक(Half-Century) जड़ते हुए 67 रनों की पारी खेली. नाथन एलिस ने ग्रीन को सैम कुरेन के हाथों कैच आउट कराया. ग्रीन ने 43 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के उड़ाए.  ग्रीन के आउट होने के समय मुंबई का स्कोर 15.3 ओवरों में तीन विकेट पर 159 रन था.

18वें ओवर में सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए, जिसके चलते मैच रोमांचक हो गया. सूर्या ने सिर्फ 26 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन सिक्स शामिल थे. मुकाबले के आखिरी दो ओवरों में मुंबई को जीत के लिए 31 रन बनाने थे. नाथन एलिस के ओवर में टिम डेविड (25*) और तिलक वर्मा ने मिलकर 15 रन बनाए, जिसके चलते अर्शदीप को आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड करना था. ऐसे में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से मात दी । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties