RCB V/S GT : गुजरात को हराकर विराट ने रचा नया कीर्तिमान अपनी टीम की जीत के बने हीरो 

कल खेले गए मैच में RCB के सामने गुजरात के गेंदबाज धराशाही नजर आए,आरसीबी की जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बड़ी भूमिका रही कल के मैच में लंबे समय बाद विराट फॉर्म में नजर आए,

RCB V/S GT : गुजरात को हराकर विराट ने रचा नया कीर्तिमान अपनी टीम की जीत के बने हीरो 
JJN News Adverties

Tata IPL 2022 : 19 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए RCB और गुजरात (Gujrat) के मुकाबले में गुजरात (Gujrat) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए. जिसमें गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली, जबकि डेविड मिलर ने 34 रन बनाए.
इसके जवाब में उतरी RCB ने ये आकडा 18.4 ओवर में ही छु लिया. RCB के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने मिलकर टीम के लिए पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े.डुप्लेसी 44 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद मैदान में उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने 18 बॉल में 40 रन की नाबाद पारी खेली. 
कल खेले गए मैच में RCB के सामने गुजरात के गेंदबाज धराशाही नजर आए, जबकि गुजरात की ओर से दोनों विकेट राशिद खान ने अपने नाम किए.
आरसीबी की जीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बड़ी भूमिका रही कल के मैच में लंबे समय बाद विराट फॉर्म में नजर आए, कोहली ने 54 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 73 रन बनाए. इसी के साथ कल के मैच में कोहली ने इतिहास भी रच दिया.

विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 7 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. कोहली ने आईपीएल में इस टीम के लिए 221 मैचों में 6592 रन बनाए हैं, जबकि चैंपियंस लीग के 15 मैचों में उन्होंने 424 रन बनाए हैं. इस तरह विराट कोहली कुल 7016 रन बना चुके हैं.

JJN News Adverties
JJN News Adverties