Indian Premier League 2022: आज ipl playoff में जगह बनाने के लिए ipl 2022 के 58वें मैच में राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) और दिल्ली कैपिटल्स(delhi capitals) की टीम आमने-सामने होंगी (rr vs dc)।
Indian Premier League 2022: आज आईपीएल के प्लेऑफ(ipl playoff) में जगह बनाने के लिए आईपीएल 2022(ipl 2022) के 58वें मैच में राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) और दिल्ली कैपिटल्स(delhi capitals) की टीम आमने-सामने होंगी (rr vs dc)। आज का मैच मुंबई(mumbai) के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी(D.Y. Patil Sports Academy) में खेला जाएगा। आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 22 अप्रैल को मैच खेला गया था, जिसमें Rajasthan Royals ने Delhi Capitals को 15 रन से हराया था।
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में 11 मुकाबलो में से 7 जीत दर्ज कर पाई है। और अंक तालिका(ipl points table) में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वही दिल्ली की टीम 11 मुकाबलों में से 5 जीतकर 10 अंको के साथ अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है।
फिलहाल दोनो ही टीमो के प्लेऑफ में जाने के आसार है लेकिन अगर आज दिल्ली कैपिटल्स हार जाती है तो उसका प्लेऑफ में जाना मुश्किल हो जाएगा। वही राजस्थान रॉयल्स मैच जीतते ही प्लेऑफ में एंट्री मार लेगी।
Delhi Capitals playing 11
डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे
Rajasthan Royals playing 11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम/रसी वैन डेर डूसन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन