RR vs GT: आज ipl का पहला क्वालीफ़ायर(qualifier 1) खेला जाना है। जिसमे gujarat titans और rajasthan royals भिड़ने जा रही है। दोनों में से जो भी टीम आज जीतेगी वो टीम आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह बना लेगी।
RR vs GT: आज आईपीएल(ipl) का पहला क्वालीफ़ायर(qualifier 1) खेला जाना है। जिसमे गुजरात टाइटंस(gujarat titans) और राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) भिड़ने जा रही है। दोनों में से जो भी टीम आज जीतेगी वो टीम आईपीएल के फाइनल(ipl finals) में अपनी जगह बना लेगी।
दोनों टीमो ने इस सीज़न में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीम के फैंस को आज भी उनके अच्छे प्रदर्शन की ही उम्मीद होगी।
gujarat titans ने 14 मैचों में से 10 मैचों में जीत हासिल कर खुद को आईपीएल की अंक तालिका(ipl points table) में पहले स्थान पर बनाए रखा था। वही rajasthan royals ने 14 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की थी और दूसरे स्थान पर विराजमान थी।
अब आज जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी और हारने वाली टीम के पास दूसरे क्वालीफ़ायर(qualifier 2) के जरिये फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा। अब देखना है कि कौनसी टीम आज 2022 के आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करेगी।
Rajasthan Royals playing 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय।
Gujarat Titans playing 11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन/मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल/अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी।