Indian Premier League 2022: कल ipl 2022 के मुकाबले में gujarat titans ने lucknow super giants को करारी मात दे दी है। जिसके बाद गुजरात आईपीएल के क्वार्टर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई हो गई है।
Indian Premier League 2022: कल आईपीएल 2022(ipl 2022) के 57 मुकाबले में गुजरात टाइटंस(gujarat titans) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स(lucknow super giants) को करारी मात दे दी है। जिसके बाद गुजरात की टीम आईपीएल के प्लेऑफ (ipl playoff) के लिए क्वालीफाई हो गई है। लखनऊ ने कल अभी तक खेले गए अपने सारे मैचों मे से सबसे कम स्कोर बनाया। गुजरात टाइटंस की टीम पहले बैटिंग करते हुए 144 रन बना पाई थी जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जाइंट्स 82 रनो पर ऑल आउट हो गई। गुजरात ने 62 रनों के अंतर से जीत हासिल की।
लखनऊ की इस हार के बाद टीम के मेंटर गौतम गंभीर(gautam gambhir) ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों पर कड़ा प्रहार किया उन्होंने कहा कि आईपीएल(ipl) जैसी प्रतियोगिता में कमजोर होने के लिए कोई जगह नहीं है। "हारने में कुछ भी गलत नहीं है, यह बिल्कुल ठीक है।
एक टीम को जीतना है एक टीम को हारना है। लेकिन हार मानने में बहुत कुछ गलत है। आज मैंने देखा कि हमने हार मान ली और कमजोर थे" आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में कमजोर होने के लिए कोई जगह नहीं है। यही वह जगह है जहां समस्या है। हमने इस प्रतियोगिता में पक्षों को हराया है लेकिन मुझे लगा कि आज हमारे पास खेल भावना की कमी है, जो अधिक महत्वपूर्ण था,