Tata IPL 2022: आईपीएल 2022 की ऑरेंज कैप हासिल करने की दौड़ में जोस बटलर ने सभी बल्लेबाजों को पछाड़ा, जानिए दूसरे स्थान पर कौन है विराजमान

IPL Orange Cap: हर आईपीएल(ipl) में बल्लेबाजों के बीच ये होड़ रहती है कि कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा। इसी होड़ में इस साल जोस बटलर(jos buttler) बहुत आगे निकल गए है और ऑरेंज कैप(orange cap) अपने पास रखी है।

Tata IPL 2022: आईपीएल 2022 की ऑरेंज कैप हासिल करने की दौड़ में जोस बटलर ने सभी बल्लेबाजों को पछाड़ा, जानिए दूसरे स्थान पर कौन है विराजमान
JJN News Adverties

IPL Orange Cap: हर आईपीएल(ipl) में बल्लेबाजों के बीच ये होड़ रहती है कि कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा। इसी होड़ में इस साल जोस बटलर(jos buttler) बहुत आगे निकल गए है और ऑरेंज कैप(orange cap) अपने पास रखी है। 
आईपीएल 2022(ipl 2022) में राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) के सलामी बल्लेबाज jos buttler सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। ओर इसी के साथ ऑरेंज कैप भी उन्ही के सिर सजी हुई है। जोस बटलर ने इस सीजन अपनी धुआँधार बल्लेबाजी के चलते दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। और वो इस सीजन में अब तक तीन शतक भी लगा चुके है। बटलर ने इस सीजन 12 मैच खेले है और अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते 149.88 के स्ट्राइक रेट से अब तक 627 रन बना चुके है। 

जोस बटलर हर बल्लेबाज से काफी आगे निकल गए है। बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स(lucknow super giants) के कप्तान केएल राहुल(kl rahul) का नंबर आता है। केएल राहुल ने इस साल दो शतकों के साथ 469 रन बनाए है। 

वही तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स(delhi capitals) के डेविड वॉर्नर(david warner) है। जिन्होंने साल सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वॉर्नर ने अभी 10 मैच खेले है और 427 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने की दौड़ में शामिल है। 
अब आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव की ओर है तो ये देखना होगा कि अंत में ये ऑरेंज कैप किसके पास रहेगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties