Indian Premier League 2022: आईपीएल 2022(ipl 2022) के 57वे मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स(lucknow super giants) और गुजरात टाइटंस(gujarat titans) आमने-सामने होंगी।
Indian Premier League 2022: आईपीएल 2022(ipl 2022) के 57वे मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स(lucknow super giants) और गुजरात टाइटंस(gujarat titans) आमने-सामने होंगी (lsg vs gt)। दोनों टीम पहली बार आईपीएल में शामिल की गई है लेकिन दोनों ही अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते आईपीएल की अंक तालिका(ipl points table) में पहले और दुसरे स्थान पर विराजमान है। पहले स्थान पर लखनऊ तो वही दुसरे पर गुजरात काबिज है।
दोनों ही टीमों ने 11 मैच खेले है और दोनों ने ही 8 मैच जीते है। और अब आज दोनों आपस में भिड़ेंगी। इनके आखिरी मैच की बात करे तो जब ये दोनों टीम इससे पहले आमने-सामने आई थी तब gujarat titans ने lucknow super giants को 5 विकेट से हरा दिया था। और अब आज इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वो अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। अब देखना होगा कि प्लेऑफ के लिए आज कौनसी टीम आगे जाती है।
Lucknow Super Giants playing 11:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, अवेश खान, मोहसिन खान, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई
Gujarat Titans playing 11:
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी