Tata IPL 2022: IPL Points Table में ऊपर जाने की जंग में Lucknow Super Giants और Royal Challengers Bangalore आज करेंगी आमना-सामना 

IPL: आईपीएल 2022(ipl 2022) का 31वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स(lucknow super giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(royal challengers bangalore) के बीच खेला जाएगा(LSG vs RCB)।

Tata IPL 2022: IPL Points Table में ऊपर जाने की जंग में Lucknow Super Giants और Royal Challengers Bangalore आज करेंगी आमना-सामना 
JJN News Adverties

IPL: आईपीएल 2022(ipl 2022) का 31वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स(lucknow super giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(royal challengers bangalore) के बीच खेला जाएगा (LSG vs RCB)। फिलहाल दोनों ही टीमो के अंक बराबर है लेकिन रन रेट ज्यादा होने की वजह से lucknow super giants की टीम तीसरे स्थान पर है और royal challengers bangalore की टीम चौथे स्थान पर। 
दोनों ही टीम अब तक 6 मैच खेल चुकी है जिसमे से 4 मैच जीत कर 2 हारी है। 
इन दोनों ही टीमों ने अपना आखिरी मैच जीता था जिसके चलते दोनों टीमों का मनोबल काफी ऊँचा होगा लेकिन देखना ये है कि आज कौनसी टीम जीत दर्ज कर ipl अंक तालिका(ipl points table) में ऊपर बढ़ पाएगी। 

LSG playing 11

KL Rahul(C), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, इविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाइ, काइल मायर्स, आवेश खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मयंक यादव, मोहसिन खान और करण शर्मा।

RCB playing 11

Faf Du Plessis(C), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार, सिद्धार्थ कौल।

JJN News Adverties
JJN News Adverties