IPL 2022 : कल lucknow super giants और royal challengers bangalore के बीच खेले गए eliminator में RCB ने LSG को हरा qualifier 2 में अपनी जगह बना ली है। अब कल RCB का सामना rajasthan royals के साथ होगा।
IPL 2022 Eliminator: कल लखनऊ सुपर जाइंट्स(lucknow super giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(royal challengers bangalore) के बीच खेले गए एलिमिनेटर(eliminator) में RCB ने LSG को हरा क्वालीफ़ायर 2(qualifier 2) में अपनी जगह बना ली है। अब कल बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) के साथ होगा। और इसमें जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल्स में जाकर गुजरात टाइटंस(gujarat titans) के साथ आईपीएल 2022 के खिताब(ipl 2022 cup) के लड़ेगी।
कल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा जहा पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 207 रन बनाए जिसके जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 193 रन ही बना पाई। इसी के साथ कल lucknow super giants का सफर इस साल के आईपीएल से खत्म हो गया।
कल के मैच में RCB के लिए रजत पाटीदार(rajat patidar) ने अकेले ही 112 रन बनाए जिसकी बदौलत बैंगलोर इतना बड़ा लक्ष्य खड़ा कर पाई। कल मिली हार के बावजूद भी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल(kl rahul) ने इस सीजन में अपनी गलतियों से सीख लेकर वापसी करने का संकल्प लिया।
बता दें कि कि टाटा आईपीएल के फाइनल(tata ipl finals) में गुजरात टाइटंस पहले ही पहुंच गई है और कल राजस्थान और बैंगलोर में से जो भी जीत हासिल करेगा वो फाइनल्स में जगह बना लेगा।