SRH vs KKR: टाटा आईपीएल 2022(tata ipl 2022) के 25वें मैच आज sunrisers hyderabad और kolkata knight riders की टीम आमने-सामने आने जा रही है।
SRH vs KKR: टाटा आईपीएल 2022(tata ipl 2022) के 25वें मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद(sunrisers hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स(kolkata knight riders) की टीम आमने-सामने आने जा रही है(srh vs kkr)।
इस ipl में कोलकाता और हैदराबाद की टीम पहली बार आमने सामने आने जा रही है।
जहा सनराइजर्स हैदराबाद(srh) इस समय टाटा आईपीएल पॉइंट्स टेबल(ipl points table) में आठवें स्थान पर है वही कोलकाता नाइट राइडर्स(kkr) इस समय दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाए हुए है। कोलकाता की टीम को अब पहली स्थान में छलांग लगाने के लिए हैदराबाद को हराना होगा।
वही हैदराबाद की टीम भी पॉइंट्स टेबल में ऊपर बढ़ने के लिए कोलकाता को हराने की पूरी कोशिश करेगी। देखना होगा कि क्या पिछले मैच की तरह ही इस मैच में भी हैदराबाद के कप्तान(sunrisers hyderabad captain) केन विलियमसन(kane willaimson) कमाल की पारी से टीम को जीत दिला पाएंगे।
ये दोनों टीम ने आईपीएल के इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ 21 मैच खेले हैं जिसमे से सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 7 मैच जीतने में सफल रही जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाकी मैच जीते। इसके हिसाब से कोलकाता, हैदराबाद की टीम पर ज्यादा हावी हो सकती है।
sunrisers hyderabad players
Abhishek Sharma, Kane Williamson (c), Rahul Tripathi, Aiden Markram, Nicholas Pooran (wk), Shashank Singh, Shreyas Gopal, Marco Jansen, Bhuvneshwar Kumar, T Natarajan, Umran Malik
kolkata knight riders players
Venkatesh Iyer, Ajinkya Rahane, Shreyas Iyer (c), Nitish Rana, Andre Russell, Sam Billings (wk), Sunil Narine, Pat Cummins, Umesh Yadav, Rasikh Dar, Varun Chakravarthy