Indian Premier League: tata ipl 2022 में playoff में जाने की जंग अभी भी जारी है। इसी जंग को आगे बढ़ाते हुए आज kolkata knight riders और lucknow super giants आमना-सामना करने जा रही है (kkr vs lsg)।
Indian Premier League: टाटा आईपीएल 2022(tata ipl 2022) में प्लेऑफ(playoff) में जाने की जंग अभी भी जारी है। इसी जंग को आगे बढ़ाते हुए आज कोलकाता नाइट राइडर्स(kolkata knight riders) और लखनऊ सुपर जाइंट्स(lucknow super giants) आमना-सामना करने जा रही है (kkr vs lsg)। आईपीएल(ipl) का 66वां मुकाबला आज डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी(dy patil sports academy) में खेला जाएगा।
KKR मौजूदा समय में आईपीएल की अंक तालिका(ipl points table) में छठे स्थान पर है जबकि LSG तीसरे स्थान पर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी दो मैचों में मुंबई इंडियंस(mumbai indians) और सनराइजर्स हैदराबाद(sunrisers hyderabad) को हरा अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) के खिलाफ खेला जहां उसे 24 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन लखनऊ अभी भी प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार है।
अब आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए ही महत्वपूर्ण है। देखना होगा कि कौन प्लेऑफ की दौड़ में आगे रहेगा।
Lucknow Super Giants playing 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (सी), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, अवेश खान, मोहसिन खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई।
Kolkata Knight Riders playing 11
वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आरोन फिंच, सैम बिलिंग्स (wk), श्रेयस अय्यर (c), वरुण चक्रवर्ती, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउथी, उमेश यादव।