TATA IPL 2022 : उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तो जोश बटलर को मिले 6 पुरस्कार, देखिए पूरी लिस्ट  

उमरान ने इस आईपीएल के 15वें एडिशन में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए. जोस बटलर को 6 अवॉर्ड मिले, इस टूर्नाटमेंट में सर्वाधिक 863 रन बनाए.

TATA IPL 2022 : उमरान मलिक बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन तो जोश बटलर को मिले 6 पुरस्कार, देखिए पूरी लिस्ट  
JJN News Adverties

TATA IPL 2022 : इस बार के टाटा आईपीएल (TATA IPL) में अपनी रफ्तार से कहर बरपाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को आईपीएल 2022 का इमर्जिंग प्लेयर चुना गया है. उमरान ने इस आईपीएल के 15वें एडिशन में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. उमरान ने इस सीजन मे खेले अपने 14 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए. जिसमें वो सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे. उमरान की टीम हैदराबाद प्लेऑफ में बेशक नहीं पहुंच सकी लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी तेज गति की गेंदबाजी से सबको अपनी तरह आकर्षित होने मजबूर कर दिया.

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को सबसे ज्यादा 6 अवॉर्ड मिले,  जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस टूर्नाटमेंट में सर्वाधिक 863 रन बनाए. इस अनुभवी बल्लेबाज की शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही. हालांकि फाइनल में राजस्थान को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली. और गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया.

आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों को मिले अवॉर्ड इस प्रकार हैं: –

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: उमरान मलिक (10 लाख )
मोस्ट सिक्सेस ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख )
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन : दिनेश कार्तिक (10 लाख, टाटा पंच )
गेम चेंजर अवॉर्ड : जोस बटलर (10 लाख)
फेयर प्ले अवॉर्ड : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन: जोस बटलर (10 लाख)
फास्टेस्ट बॉल ऑफ द सीजन : लॉकी फर्ग्यूसन (157.3KPH)
मोस्ट 4 ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख)
पर्पल कैप : युजवेंद्र चहल (27 विकेट, 10 लाख)
ऑरेंज कैप : जोस बटलर (863 रन, 10 लाख)
कैच ऑफ द सीजन : एविन लुईस (10 लाख)
मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख)

जोस बटलर जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस सीजन कुल 4 सेंचुरी लगाई. इस दौरान उन्होंने आईपीएल के किसी एक सीजन में विराट कोहली के सर्वाधिक चार शतकों की बराबरी भी की. इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 में कुल 83 चौके और 45 छक्के लगाए. किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बटलर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रहे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties