GT vs RR: 26 मार्च से शुरू हुए टाटा आईपीएल(tata ipl) का आज समापन होने जा रहा है। आज फाइनल्स में गुजरात टाइटंस(gujarat titans) और राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है।
GT vs RR: 26 मार्च से शुरू हुए टाटा आईपीएल(tata ipl) का आज समापन होने जा रहा है। आज फाइनल्स में गुजरात टाइटंस(gujarat titans) और राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। दोनों ही टीमों ने इस पूरे आईपीएल(ipl) के सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को अपना फैन बना लिया था। जहा गुजरात टाइटंस आईपीएल की अंक तालिका(ipl points table) में पहले स्थान पर थी तो वही राजस्थान रॉयल्स दूसरे पर।
लेकिन इस पुरे आईपीएल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है गुजरात टाइटंस ने। गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में शामिल हुई और पहले ही आईपीएल फाइनल्स(ipl final) तक जाने में सफल हुई। और अब गुजरात की टीम आज का मैच जीत कर आईपीएल 2022(ipl 2022) का ख़िताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।
वही आईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर जीत हासिल करने के कयास लगा रही होगी। अब आज देखना होगा कि दोनों में से कौनसी टीम अपना दबदबा साबित करने में सफल होती है।
दोनों ही टीम इससे पहले क्वालीफ़ायर 1(qualifier 1) में भिड़ी थी जहा गुजरात जीत हासिल कर फाइनल में पहुंच गई थी। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफ़ायर 2(qualifier 2) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(royal challengers bangalore) को हरा फाइनल में अपनी जगह बनाई है। दोनों ही टीम आज पूरी जान लगाकर खेलेंगी और जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।