IPL Finals: आईपीएल 2022 के फाइनल(ipl 2022 final) मैच गुजरात टाइटंस(gujarat titans) ने राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) को हरा एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
IPL Finals: आईपीएल 2022 के फाइनल(ipl 2022 final) मैच गुजरात टाइटंस(gujarat titans) ने राजस्थान रॉयल्स(rajasthan royals) को हरा एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। गुजरात पहली बार आईपीएल(ipl) में शामिल की गई थी और अपने पहले ही सीजन में जीत हासिल कर ली है। ये मैच पूरे विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम यानी कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम(narendra modi cricket stadium) में खेला गया था।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी rajasthan royals की टीम 20 ओवर में मात्र 130 रन ही बना पाई। और ये लक्ष्य gujarat titans के लिए ज्यादा कठिन साबित नहीं हुआ। गुजरात ने 19वे ओवर की पहली गेंद में ही मैच का अंत कर जीत दर्ज कर ली।
राजस्थान की टीम से सर्वाधिक स्कोर जोस बटलर(jos buttler) का रहा, उन्होंने 39 रनो की पारी खेली लेकिन फिर हार्दिक पांड्या(hardik pandya) की गेंद पर रिद्धिमान साहा(wriddhiman saha) को अपना कैच थमा बैठे।
वही गुजरात की टीम शुभमन गिल(shubhman gill) ने 45 रनो की नाबाद पारी खेली, वही कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाए। साथ ही डेविड मिलर(david miller) भी नाबाद 32 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में प्रतिभागी बने।
राजस्थान आईपीएल के पहले सीजन में विजयी हुई थी और उसके बाद से आज पहली बार फाइनल तक पहुंची लेकिन जीत नहीं पाई। लेकिन फिर भी राजस्थान की टीम को ये ख़ुशी होगी कि ऑरेंज कैप(orange cap) और पर्पल कैप(purple cap) दोनो ही उनके खिलाड़ियों के पास रही।
863 रन बनाकर जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की, वही 27 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल(yuzvendra chahal) ने पर्पल कैप को अपने पास रखा।