Akash Deep को विराट कोहली ने अचानक ही अपना बल्‍ला गिफ्ट में क्‍यों दिया? ये पूरा किस्‍सा है बड़ा मजेदार

आकाशदीप को विराट कोहली ने अपना बैट गिफ्ट किया। आकाशदीप ने बताया कि किस तरह उन्‍हें विराट कोहली से बल्‍ला मिला। आकाशदीप ने कानपुर में बांग्‍लादेश के खिलाफ विराट के बल्‍ले से लगातार दो छक्‍के जड़े थे।

 Akash Deep को विराट कोहली ने अचानक ही अपना बल्‍ला गिफ्ट में क्‍यों दिया? ये पूरा किस्‍सा है बड़ा मजेदार
JJN News Adverties

Sports News-: भारतीय टीम (Indian team) के उभरते हुए तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akashdeep) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुई मजेदार बातचीत का खुलासा किया है। बता दें कि आकाशदीप को कोहली ने अपना बल्‍ला गिफ्ट में दिया, जिससे बंगाल के क्रिकेटर ने कानपुर में बांग्‍लादेश के खिलाफ लगातार दो छक्‍के जड़े थे।

आकाशदीप ने बताया कि कैसे बांग्‍लादेश (bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्‍ट के बाद उन्‍हें विराट कोहली ने अपना बल्‍ला भेंट किया। भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी आकाशदीप की बल्‍लेबाजी की तारीफ की और बताया कि कैसे उन्‍हें जसप्रीत बुमराह से पहले बल्‍लेबाजी पर भेजने का फैसला लिया गया। नायर ने आकाशदीप को भारतीय टीम का आगामी ऑलराउंडर भी करार दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties