DeepSeek AI: आखिर कैसा है यह चाइनीज एआई जिसने एक दिन में पूरी दुनिया हिलाई

आमतौर पर हम कहते हैं कि चाइनीज चीजें टिकती हैं लेकिन इस बार चीन ने एक ऐसा प्रोडक्ट पेश किया है जिसने पूरी दुनिया में महज 2 दिन में तहलका मचा दिया है।

DeepSeek AI: आखिर कैसा है यह चाइनीज एआई जिसने एक दिन में पूरी दुनिया हिलाई
JJN News Adverties

आमतौर पर हम कहते हैं कि चाइनीज चीजें टिकती हैं लेकिन इस बार चीन ने एक ऐसा प्रोडक्ट पेश किया है जिसने पूरी दुनिया में महज 2 दिन में तहलका मचा दिया है। यहां तक कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी टेंशन में आ गए हैं। इस चाइनीज एआई टूल का नाम DeepSeek-R1 जिसे एक साल पुराने चाइनीज स्टार्टअप DeepSeek ने पेश किया है।

चाइनीज कंपनी DeepSeek ने हाल ही में अपने  DeepSeek-V3 लॉन्च करने के बाद अब DeepSeek-R1 नाम से एक नया पावरफुल लॉन्ग लैंग्वेज मॉडल (LLM) पेश किया है। यह नया मॉडल Mixture-of-Experts आर्किटेक्चर पर आधारित है और गणित, कोडिंग और सामान्य ज्ञान जैसे कार्यों में OpenAI के मॉडल o1 को कड़ी टक्कर दे रहा है। खास बात यह है कि DeepSeek-R1, OpenAI-o1 की तुलना में 90-95% अधिक किफायती है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties