देश के कुछ शहरों में 5जी सर्विसेस शुरू होने के बीच औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड बढ़ी है। जनवरी में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग 10 पायदान सुधरकर 69वीं हो गई।
Internet Speed: भारत(India) देश विकास कि तरफ बढ़ता ही जा रहा है । चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो भारत देश हर जगह अपना परचम लहरा रहा है । ऐसे मे अब कुछ शहरों में 5जी सर्विसेस(5G Services) भी शुरू कर दी है,वहीं शुरू होने के बीच औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड(mobile download speed) भी बढ़ी है। जानकारी के लिए बता दे कि जनवरी में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग 10 पायदान सुधरकर 69वीं हो गई। तो वहीं दिसंबर में ये रैंकिंग 79वीं पायदान पर थी। ऐसे मे बीते महीने औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 29.85 एमबीपीएस रही। अगर बात करे दिसंबर महीने कि तो उस समय ये स्पीड 25.29 एमबीपीएस रही थी। तो वहीं अब इन दो महीनों के दौरान औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत की रैंकिंग सीधे 36 पायदान पर सुधरी है।
दूसरी तरफ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड(fixed broadband) की डाउनलोड स्पीड में भारत की रैंकिंग मे भी सुधार आया है । जिससे जनवरी में ये 50.02 एमबीपीएस रही, जो दिसंबर में 49.14 एमबीपीएस थी। नेटवर्क इंटेलिजेंस(network intelligence) और कनेक्टिविटी रिसर्च फर्म ऊकला(connectivity research firm Ookla) के स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स(speed test global index) के मुताबिक, मोबाइल डाउनलोड स्पीड में UAE पहले नंबर पर है।