WhatsAp के इस नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही इसे iOS के लिए जारी किया जाएगा। यह बदलाव जल्द ही व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप पर भी नजर आएगा।
Technology News-: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला WhatsApp पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। WhatsApp प्रत्येक कुछ समय पर नए-नए फीचर्स
(New features) पेश करता है। WhatsApp ने कुछ महीने पहले WhatsApp Channel पेश किया है जो कि हिट प्रोडक्ट है। WhatsApp चैनल के लिए कंपनी वेरिफिकेशन चेकमार्क (verification checkmark) भी जारी करती है। फिलहाल चैनल के साथ ग्रीन चेक मार्क (Green check mark) वेरिफिकेशन मिलता है लेकिन अब जल्द ही यह दूसरे रंग में बदलने जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp चैनल का वेरिफिकेशन चेक मार्क का कलर ग्रीन से ब्लू रंग में बदलने जा रहा है। इसकी पुष्टि व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाले वाबीटाइन्फो ने दी है। इस बदलाव के बाद WhatsApp, फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) सभी प्लेटफॉर्म के वेरिफिकेशन मार्क एक ही जैसे हो जाएंगे।
WhatsAp के इस नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन (beta version) पर टेस्ट किया जा रहा है और जल्द ही इसे iOS के लिए जारी किया जाएगा। यह बदलाव जल्द ही व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप पर भी नजर आएगा। बता दें कि हाल ही में WhatsApp में एक रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया गया है कि व्हाट्सएप का Meta AI पहले के मुकाबले ज्यादा एडवांस होने वाला है। मेटा एआई जल्द ही फोटो पर भी रिप्लाई करेगा और मैसेज को एडिट भी करेगा।