उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग की पड़ताल की। जिसमें पाया गया कि 1087 टिकटों की बुकिंग टूर ऑपरेटरों के माध्यम से की गई।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) ने केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग की पड़ताल की। जिसमें पाया गया कि 1087 टिकटों की बुकिंग टूर ऑपरेटरों के माध्यम से की गई। जबकि 6148 टिकटों की बुकिंग यात्रा करने वाले यात्रियों ने खुद की है।
यूकाडा (UCADA) के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि आठ अप्रैल को केदारनाथ (Kedarnath) हेली सेवा टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ने पोर्टल खोला | जिसमें दो से 30 मई तक की बुकिंग एक घंटे में फुल हो गई। इस पर यूकाडा ने बुकिंग का विश्लेषण किया। कुल 1044 हेली टिकट की बुकिंग हुई। जिसमें यात्रियों की संख्या 23,176 है। देश के सभी राज्यों से तीर्थ यात्रियों ने हेली टिकटों की बुकिंग कराई है। पांच टिकटों की बुकिंग विदेश से की गई।